हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप) ।
पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार वृद्धि के विरोध में किसानों ने भाकियू के नेतृत्व में टैक्टर खींचकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञॉपन दिया।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आवाहन पर देश में डीजल पेट्रोल एवं गैस पर लगातार बढ़ते दामों की के विरोध में शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नेशनल हाईवे 9 के ततारपुर बाईपास पर पुल के नीचे बैठते हुए जोरदार धरना प्रदर्शन किया।
किसानों ने डीजल मूल्य वृद्धि पर ट्रैक्टर को रस्सी से बांधकर खिंचते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस दौरान किसान नेताओं ने कहा कि सरकार लगातार गरीब मजदूर एवं किसान को महंगाई के बोझ में आत्महत्या के लिए विवश कर रही है जिसे भारतीय किसान यूनियन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगी। आज आम आदमी बेहाल हो चुका है। किसान लगातार अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठा है लेकिन यह गूंगी बहरी सरकार सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। अंतिम समय तक लड़ाई जारी रखी जाएगी।