हापुड़(अमित मुन्ना/तुषार जैन).
कसेरठ बाजार स्थित श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पर्व राज दशलक्षण पर्व के शुभ अवसर पर भव्य आयोजन श्री 108 विद्यासागर महाराज जी के शिष्य पंडित प्रवीण भैया जी द्वारा मधुर ध्वनि के साथ संपन्न हुआ।
प्रातः काल से ही मंदिर जी में नित्यनियम पूजा प्रक्षाल विधि विधान द्वारा किये गए जिसमें तीर्थंकर विधान सुभाष केशव जैन एवं सुधीर कुमार आशीष जैन द्वारा कराया गया। विधान में काफी श्रद्धालुओं ने भाग लिया ।
इस दशलक्षण महापर्व पर पंडित प्रवीण भैया जी ने बताया कि *उत्तम आर्जव धर्म* कहता है कि हमें अपने जीवन को ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए कुछ नहीं करना बस सरल बने रहना है, सरल बने रहने में कोई मेहनत नहीं है सबसे सरल काम है – सरल बने रहना । हमें अपने जीवन में अपना मोक्षमार्ग प्रस्तुत करने के लिए सरलता पूर्वक जीवन यापन करना चाहिए ।
शाम के समय मंदिर जी में सामूहिक आरती की गई
तत्पश्चात रात्रि में खुल जा सिम सिम प्रोग्राम का आयोजन किया गया जिसका संचालन रेणुका जैन और रेखा जैन द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर जैन समाज के अध्यक्ष राजेश जैन महामंत्री अशोक जैन कोषाध्यक्ष सुखमाल जैन ,जैन मिलन के सदस्य,महिला मिलन सुमति के सदस्य,नितिन जैन अकाश जैन सुधीर जैन सुनील विनोद सुरेश तुषार अनिल राहुल संदीप गौरव कनिका, मधु ,शिल्पी,सरोज प्रगति शिप्रा वंदना प्रेरणा आदि लोग उपस्थित थे