जेवर व दादरी विकास खंड की ग्राम पंचायतों को मॉडल बनाने के लिए दिया गया प्रशिक्षण

हापुड: जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर (डीपीआरसी )में आज जेवर व दादरी विकास खंड के ग्राम प्रधानों, पंचायत सहायक, खंड प्रेरक और सफाई कर्मियों को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज दो के अंतर्गत ग्रामों को मॉडल बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। उनको स्वच्छता प्लान बनाकर उसके अनुरूप ग्रामों में ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रेरित किया गया। इसके लिए वित्तीय प्रावधानों और तकनिकी प्रावधानों पर चर्चा की गई। मास्टर ट्रेनर नेशनल अवार्ड से सम्मानित हरकिरत सिंह ने सभी को अपशिष्ट की पहचान करने, उसका पृथक करन करने और सुरक्षित निपटान करने पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया ग्राम पंचायतों में किस किस तरह का कचरा निकलते हैं। इसका उचित प्रबंधन नही किया गया तो लोगों के जीवन पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर जिला समन्वयक गोपाल राय और गौरव त्रिवेदी ने भी स्वच्छ भारत मिशन के दोनो चरणों और उनकी चुनौतियों पर चर्चा की। कैसे ग्राम पंचायतों को ओ डी एफ प्लस बनाया जा सकता है इस पर मंथन किया । गोपाल राय ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के प्रथम चरण में ओ डी डी और द्वितीय चरण में ओ डी एफ प्लस के विभिन्न घटकों पर प्रतिभागियों के साथ चर्चा की। कैसे ग्राम पंचायत को स्वच्छ, स्वस्थ की दिशा में ले जाते हुए मॉडल बनाया जा सकता है। ओ डी एफ प्लस की तीनो श्रेणियों उदीयमान, उजव्वल और उत्कृष्ट के बारे में बताया गया, इसके लिए प्रेरित किया गया। सी ई संदीप कुमार और गौरव कुमार ने ओ डी एफ प्लस के लिए तकनीकी विकल्पों की जानकारी दी।

Exit mobile version