जिले से यूपी बोर्ड की पूरक परीक्षा में शामिल होंगे 982 स्टूडेंट्स:डा.निशा


-जनपद में बोर्ड परीक्षा हेतु पांच कालेजों को बनाया परीक्षा केन्द्र
-बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र एसएसवी कालेज में रखकर कमरा सील किया
हापुड़।
आगामी 17 सितंबर से शुरू होने जा रहे पूरक परीक्षा के लिए जनपद में पांच
कालेजों को बोर्ड परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। बोर्ड परीक्षा के प्रश्न
पत्र दिल्ली रोड स्थित एसएसवी कालेज में एक कमरे में रखकर जिला विद्यालय
निरीक्षक की निगरानी में सील कर दिया गया। एसएसवी कालेज को ही संकलन
केन्द्र बनाया गया है।
           जिला विद्यालय निरीक्षक डा.निशा अस्थाना ने बताया कि उत्तर
प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की आगामी 17 सितंबर से शुरू आगामी 6
अक्टूबर तक चलने वाली पूरक परीक्षा में जनपद से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट
में 982 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। परीक्षा से सम्बंधित सभी तैयारियां
की जा रही है।
        उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए जनपद में पांच परीक्षा
केन्द्र पिलखुवा में मारवाड़ इंटर कालेज,हापुड़ में श्री शांति स्वरूप
कृषि इंटर कालेज,दीवान इंटर कालेज,सिंभावली में जीआईसी व गढ़मुक्तेश्वर
में तालीमो तरक्की इंटर कालेज को परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। बोर्ड
परीक्षा के प्रश्न पत्र एसएसवी कालेज में कक्ष में रखकर उनकी निगरानी में
कमरे को सील कर दिया गया है।
   डीआईओएस ने बताया कि बोर्ड परीक्षा दो पालियो आयोजित की जायेगा। प्रथम
पाली में परीक्षा सुबह 8 से 10.15 बजे व द्वितीय पाली में 2 बजे से 4:15
बजे आयोजित होगी। एसएसवी इंटर कालेज को संकलन केन्द्र भी बनाया गया है।


Exit mobile version