जलनिकासी के लिए 77 लाख रुपए में होगा दो नालों का निर्माण,ना हो भ्रष्टाचार, पालिका पर लगते हैं कमीशनखोरी के आरोप

जलनिकासी के लिए 77 लाख रुपए में होगा दो नालों का निर्माण,ना हो भ्रष्टाचार, पालिका पर लगते हैं कमीशनखोरी के आरोप

हापुड़। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जलनिकासी का होने की अनेक बार लोगों की शिकायत के बाद नगर पालिका ने 77 लाख रुपए से दो नालों का निर्माण होगा। 32 लाख रुपये से मोहल्लों में नाली, पुलिया व सड़कों की मरम्मत कराई जाएगी। उधर लोगों ने नाला निर्माण में भ्रष्टाचार ना करने की मांग की हैं, क्योंकि आए दिन नगर पालिका पर कमीशनखोरी के आरोप लगते रहे हैं।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के मेरठ रोड पर छह से अधिक
मोहल्ले हैं। इन मोहल्लों की जल निकासी को लेकर कोई उचित प्रबंध नहीं है। इस कारण कई बार मोहल्लों में बिना बरसात ही जलभराव हो जाता है। इस कारण लोगों को समस्याएं झेलनी पड़ती हैं। लोगों की शिकायत के बाद अब नाला निर्माण कराया जाएगा।

नगर पालिका द्वारा 39.81 लाख रुपये से वार्ड नंबर 26 के आवास विकास कालोनी में बिजली चौक के पास मॉल से ए-546 उपाध्याय भवन तक आरसीसी नाला और मेरठ रोड पर फ्लाई ओवर के नीचे नंदराज मील से शिवा ढाबे के पास तक भी आरसीसी नाले का निर्माण कराया जाएगा।

एसडीएम व ईओ मनोज कुमार ने बताया कि निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version