जनपद में पीएम आवास योजना शहरी व स्व निधि योजना के तहत 40 लाभार्थियों को धनराशि ऑनलाइन हस्तांतरण, सीएम योगी ने किया संवाद

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के अंतर्गत 2 लाख 853 लाभार्थियों को 1341.17 करोड़ रुपये का ऑनलाइन हस्तांतरण एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
भारत सरकार के “हाउसिंग फॉर ऑल” के लक्ष्य की ओर एक मजबूत कदम कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी )के अंतर्गत उत्तर प्रदेश में 2 लाख 853 लाभार्थियों को 1341.17 करोड़ रुपए का ऑनलाइन हस्तांतरण माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया एवं मुख्यमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लाभार्थियों से सीधा संवाद किया एवं इसी के साथ पीएम स्व निधि योजना के लाभार्थियों से भी मुख्यमंत्री ने संवाद स्थापित किया।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद हापुड़ के सभागार में विधायक सदर विजय पाल आढ़ती एवं नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रफुल्ल सारस्वत के साथ जिलाधिकारी अनुज सिंह के द्वारा 10 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एवं 10 प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आवंटित किए गए।
गढ़मुक्तेश्वर नगरपालिका में विधायक डॉ कमल मलिक द्वारा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एवं प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आवंटित किए गए।
जनपद की चारों निकायों में 20 प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के एवं 20 प्रधानमंत्री स्व निधि योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र आवंटित किए गए।प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के अंतर्गत जनपद में 700 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के ₹50000 तथा 517 लाभार्थियों को दूसरी किस्त के रूप में 1.5 लाख रूपये एवं 358 लाभार्थियों को तृतीय किस्त के रूप रूप में ₹50000 की धनराशि आवंटित की जा चुकी है। पीएम स्व निधि योजना के अंतर्गत 5337 लाभार्थियों को बैंक द्वारा ऋण वितरण किया जा चुका है।
इस कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह, अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, परियोजना अधिकारी डूडा योगराज सिंह गौतम , रंजना शर्मा जिला सूचना अधिकारी आदि उपस्थित थे।

Exit mobile version