जनपद में पांच बजें तक हुआ 60.53 मतदान

हापुड़़। जनपद हापुड़ 5 बजे तक हुआ शांतिपूर्ण 50 मतदान
हापुड़़। जनपद में 3 बजे तक शांतिपूर्ण 60.53 मतदान मतदान हुआ। अधिकारी लगातार मतदाता केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था बनानें में लगें हैं।

जनपद के धौलाना 61.5 % हापुड़ 59 % व गढ़ 61 % जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 60.53 प्रतिशत हुआ है।
उघमी सचिन कुमार एस एम व उनकी पत्नी पूजा सिंघल,मेडिकल संचालक विकास गर्ग,सुरूचि साडीज के संचालक मोहित गोयल,पटेल स्कूल के संचालक मोहित कृष्णा ,राकेश वर्मा सर्राफ , भाजपा नेता अशोक बबली आदि ने भी मतदान किया।

तीनों विधानसभा सीटो हापुड़़, धौलाना, गढ़ में मतदान गुरुवार की सुबह सात बजे शुरू हो गई। सुबह 11 बजे तक धौलाना विधानसभा सीट पर 22.5%, हापुड़ विधानसभा सीट पर 22.4% तथा गढ़ विधानसभा सीट पर 23.5% मतदान हुआ। जनपद हापुड़ में सुबह 11 बजे तक कुल 22.8 प्रतिशत मतदान हुआ है।

जनपद में एक बजें तक धौलाना 43.02% हापुड़ 37.9% व गढ़ 23.5% जनपद का कुल मतदान प्रतिशत 38.8 प्रतिशत हुआ है।कुल मतदान 40.12 प्रतिशत हुआ।

तीनों विधानसभा सीटों पर कुल 35 प्रत्याशी मैदान में है जनपद में 11 लाख 26 हजार 684 मतदाता वोट करेंगे। जिले में कुल 493 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच वोटिंग चल रही है।

Exit mobile version