हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में निवेश के लिए 300 उघोगों ने 21 हजार करोड़ का प्रस्ताव दिया हैं, जिससे दो लाख लोगों को रोजगार
मिल सकेंगा।यह प्रस्ताव सोमवार से शुरू हो रही दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट में रखें जायेगें।
जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केन्द्र के उपायुक्त शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि जनपद में दो दिवसीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन दिनांक 24 व 25 जनवरी को प्रकाश रिजेन्सी हापुड़ में शुभारम्भ किया जा रहा है।
जनपद में फूड कैपीटल्स व लॉजिस्टिक एम०एस०एम०ई०. निजी औद्योगिक पार्क, फेब्रीकेशन इत्यादि क्षेत्र में लगभग 300 अधिक इकाईयों द्वारा 21 हजार करोड़ से अधिक का निवेश प्राप्त हो गया है, जिसमें लगभग दो लाख से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।
उन्होंने बताया कि समिट तकनीकी सत्रों का आयोजन में पैकेजिंग, क्वालिटी कटोल स्किल डवलपमेंट आदि विषय पर विशेषज्ञों द्वारा विचार व्यक्त किये जायेंगे। समिट का समापन 25 जनवरी को मंत्री राकेश सचान करेगें।