जनपद के 23 हजार वाहनों को एक अप्रैल को कबाड़ घोषित हो जायेगें
हापुड़। जनपद में मियाद पूरी कर चुके 23 हजार वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा एक अप्रैल को कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा। पुराने वाहनों को स्क्रैप कराने के लिए जिले में स्क्रैप सेंटर का निर्माण कराया जाना है। लेकिन अभी तक स्क्रैप सेंटर के लिए एक भी आवेदन नहीं आया है। ऐसे में स्क्रैप योजना ठंडे बस्ते में जाती नजर आ रही है।
एआरटीओ आशुतोष उपाध्याय ने बताया कि बढ़ते प्रदूषण व हादसों को रोकने के लिए न्यायालय ने दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में डीजल वाहनों की आयु 10 वर्ष व पेट्रोल और सीएनजी वाहनों की उम्र 15 वर्ष तय की हुई है। ऐसे सभी छोटे बड़े वाहन जो अपनी उम्र को पार कर चुके हैं, उन्हें कबाड़ घोषित कर दिया जाएगा। ऐसे वाहनों के लिए प्रत्येक जिले में स्क्रैप सेंटर बनाया जाना है।
उन्होंने बताया कि जिले में कुल 23 हजार वाहन अपनी उम्र पूरी कर चुके हैं और अब वह कबाड़ हो गए हैं। स्क्रैप सेंटर के लिए 18 फरवरी से टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है, लेकिन अभी तक जिले से एक भी आवेदन नहीं किया गया है।