जनपद की 266 देशी, विदेशी बियर, मॉडलशॉप व भॉग की दुकानों का हुआ नवीनीकरण

हापुड़। वर्ष 2023-24 हेतु आबकारी नीति के अनुसार जनपद हापुड़ में स्थित देशी, विदेशी बियर, मॉडलशॉप व भॉग की दुकानो का दिनांक 03.02.2023 से 07.02.2023 तक वर्ष 2023-2024 के लिए नवीनीकरण प्रक्रिया सम्पन्न की गयी, जिसके दौरान देशी मदिरा की कुल 143 दुकानों में से 137, विदेशी मदिरा की कुल 64 दुकानों में से 58, बीयर की कुल 66 दुकानों में से 64, मॉडल शॉप की कुल 7 दुकानों में से 07 व भॉग की कुल-1 में से शून्य दुकानों का नवीनीकरण हेतु आवेदन पत्र ऑनलाइन प्राप्त हो गयी है।

जनपद हापुड़ की कुल 281 दुकानों में से 266 दुकानो का अर्थात 94.66 प्रतिशत दुकानों का नवीनीकरण सम्पन्न हुआ। नवीनीकरण से अवशेष देशी मदिरा की 06, विदेशी मदिरा की 06, बीयर मदिरा की 02 व भांग की 01 दुकानो का व्यवस्थापन प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से दिनांक 20.02.2023 से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित कर कराया जायेगा जिनकी ई-लाटरी 28.02.2023 को कलेक्ट्रेट सभागार, हापुड़ में सम्पन्न होगी। यह जानकारी प्रकाश सिंह जिला आबकारी अधिकारी हापुड़ के द्वारा दी गई है।

Exit mobile version