छापेमारी करनें गए बिजली कर्मचारियों को ग्रामीणों ने बनाया बंधक

किसानों ने बिजली निगम पर अल सुबह उनके मकानों की छत पर चढ़कर घर के अंदर उतरने, बिजली चोरी के नाम पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि निगम बिजली चोरी पकड़ने के लिए आती है, लेकिन बिजली की जर्जर हाईटेंशन लाइन व जर्जर खंभों की सुध नहीं लेती है। इसपर एसडीएम रविकांत गुप्ता ने किसानों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन तब भी किसान अपनी बातों पर अड़े रहे। हालांकि पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हो गया। एसडीओ ने किसानों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया। तब जाकर निगम की टीम वापस लौटी।

एसडीओ रविकांत गुप्ता ने बताया कि निगम की टीम बिजली चोरी पकड़ने महमूदपुर पहुंची थी। बारिश होने की वजह से टीम एक मकान के छज्जे के नीचे खड़ी थी। तभी ग्रामीणों ने टीम को बंधक बना लिया।

Exit mobile version