छ:दिवसीय महिला सुरक्षा आत्मरक्षा कार्यक्रम का हुआ समापन
हापुड़। मिशन नारी शक्ति के तहत ग्राम वझीलपुर में यूपी इंडस्ट्रियल कंसल्टेट्स लिमिटेड (UPICON) द्वारा संचालित छ: दिवसीय महिला सुरक्षा, आत्मरक्षा, सशक्तिकरण एंव महिला उधमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षका ममता गौतम, ट्रेनर कुशल कुमार,शिवानी शर्मा ने महिलाओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और डेढ़ सौ महिलाओं को प्रमाणपत्र व किट बैग देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के प्रदेश प्रवक्ता व हापुड़ के जिला अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र त्यागी बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए महिलाओं को प्रमाणपत्र देने वालों में ग्राम प्रधान राजू सैनी,भाकियू अराजनैतिक के युवा तहसील अध्यक्ष सेंकी त्यागी, प्रगतिशीत किसान ब्रजभूषण त्यागी,पंडित अनिल शर्मा,पं०चंद्रप्रकाश कौशिक रहे इस अवसर पर महिला समूह की अध्यक्ष सुनीता शर्मा,कोषाध्यक्ष ऊषा सैनी,अनिता सैनी, UPICON से रोहित राही,पंकज गुप्ता व अर्शी मौजूद रहे