गढ़मुक्तेश्वर। बहादुरगढ़ थानाध्यक्ष हरि कुमार ने बताया कि शुक्रवार को गांव पलवाड़ा के जंगल में एक आम के बाग के पास चेकिंग की गई।
इस दौरान एक युवक ने पुलिसकर्मियों को देखकर वापस भागने की कोशिश की। पीछा कर पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।
आरोपी ने अपना नाम जीशान निवासी गांव मोहम्मदपुर रूस्तमपुर बताया है। हरि कुमार ने बताया कि जीशान के खिलाफ बहादुरगढ़ थाने में चोरी का माल बरामद होना, धोखाधड़ी, दिल्ल्ी के मायापुरी और बिंदापुर थाने में चोरी की धाराओं में मुकदमें दर्ज हैं।