चुनाव आयोग के निर्देश पर जनपद के तीन खंड़ शिक्षाधिकारियों का हुआ तबादला,तीन नए बीईओ जनपद में भेजें


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात तीन खंड़ शिक्षाधिकारियों का तबादला चुनाव आयोग के निर्देश पर अन्य जिलों में कर दिया गया,जबकि उनके स्थान पर तीन नए बीईओ हापुड़ जनपद में भेजें गए है।
चुनाव आयोग के निर्देश पर अपर शिक्षा निदेशक ललिता प्रदीप ने हापुड़ के खंड़ शिक्षाधिकारी गजेन्द्र सिंह को हापुड़ से बिजनौर ,गढ़ के सहदेव गंगवार को मुरादाबाद व धौलाना के संजय कौशल को अमरोहा भेजा हैऔ,जबकि उनके स्थान पर बिजनौर से देशराज वत्स,बंदायू से अजय कुमार व सर्वेश कुमार को हापुड़ जनपद में भेजा हैं।

Exit mobile version