घर से रास्ता भटक बाजार में रोतें घूम रही मासूम बच्चीं को पुलिस ने ढूंढकर परिजनों को किया सुपुर्द

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

थाना सिम्भावली क्षेत्र के बाजार में रोते हुए घूम रही एक मासूम बच्चीं को पुलिसकर्मी ने बरामद कर परिजनों का पता लगाकर उनके सुपुर्द किया।

ऑपरेशन स्माइल अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने गस्त के दौरान थाना क्षेत्र बाजार में एक मासूम बच्ची रोता-बिलखते हुए मिली, जिससे परिजनों के बारे में जानकारी करनी चाही तो बच्ची कोई जानकारी नहीं दे पा रही थी। पुलिस द्वारा बच्ची को थाने लाकर उसकी देखभाल हेतु म0का0 569 शशि की सुपुर्दगी में दिया गया। अथक प्रयास के बाद मात्र 2 घंटे में परिजनों से मिलाया।

बच्ची के परिजनों ने बताया कि उनकी बच्ची ग्राम स्तुपुरा निवासी अपने मामा के यहाँ रहकर पढ रही है तथा अकेले मामा के घर से अपने घर आ रही थी, जो सिम्भावली बाजार में रास्ता भटककर इधर-उधर अकेले घूम रही थी। अपने बच्ची से मिलकर परिजनों द्वारा हापुड़ पुलिस का आभार प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गई है।

Exit mobile version