हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र में एक युवक ने आधा दर्जन लोगों पर घर में घुसकर लाठी डंडे व तलवार से हमला कर घायल करनें का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
कोटला मेवातियान निवासी मुशर्रफ ने दर्ज रिपोर्ट में कहा कि 17 जून की रात वह अपने घर पर बैठा था कि अचानक साबिर, इमरान , फुरकान, सोनी सलमान , अफ्सार , राशिद आदि जान से मारने की नियत से घर में घुस कर वार किया। जिसमें मुशर्रफ के सर में डंडा लगने व धारदार हथियार लगने के कारण लहूलुहान होकर बेहोश होकर जमीन पर गिर गया था। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।