ग्राम पंचायतों में गूंजा ‘‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ‘‘ का संदेश


हापुड़ः-राष्ट्रीय बालिका सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को ग्राम पंचायतों में बडे पैमाने पर बेटी बचाओं बेटी पढाओं संदेश गूंजा। ग्राम पंचायतों में लोगों को शपथ दिलाई गई। जागरूकता के लिए अन्य गतिविधियों बाल संरक्षण समिति की बैठक आदि का आयोजन किया गया। जिला पंचायत राज अधिकारी वीरेंद्र सिंह ने सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत और ग्राम पंचायत सचिव को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का प्रभावी संदेश हर घर तक पहुचाने के निर्देश दिए हैं।
गौरतलब है कि 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है। इसी क्रम में 18 जनवरी से 24 जनवरी तक बालिका सुरक्षा सप्ताह ग्राम पंचायतों में मनाया जा रहा है। लोगों को बताया गया कि इस सुरक्षा सप्ताह के मनाने का मकसद बालिकाओं को सुरक्षित माहौल देना, सम्मान देना, प्यार देना, अच्छी शिक्षा देना और देश का एक सशक्त व जिम्मेदार नागरिक बनने के लिये समान अवसर प्रदान करना है। लोगो को बताया गया कि बालिकाओं के अस्तित्व को जोखिम मे ना डालें। जन्म पूर्व गर्भ में लिंग पहचान के आधार पर कन्या भ्रूण हत्या बहुत ही अमानवीय, मानवता के प्रति घोर अपराध है। अपनी मानसिकता बदलें और अपने आसपास के लोगों की भी मानसिकता बदलें। बेटी सौभाग्य है दुर्भाग्य नही। बेटा और बेटी में कोई फर्क नहीं करें।

Exit mobile version