हापुड । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन जनपद हापुड़ द्वारा एक होली मिलन एवं प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम मेरठ रोड स्थित सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया जिस के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर हूण के पति प्रमोद नागर एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख तथा वर्तमान जिला पंचायत सदस्य सतीश प्रमुख द्वारा रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संगठन के जिला प्रभारी लोकेश बंसल ने संगठन के सभी साथियों के साथ मिलकर जहां मुख्य अतिथि को बुके देकर सम्मानित किया वही जनपद का राष्ट्रीय स्तर पर खेलो इंडिया में झंडा बुलंद कर राष्ट्रीय गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल दिलाने वाली प्रतिभाओं मैं पूजा यादव, नित्या सिरोही एवं कुमारी निकिता को सम्मानित करते हुए सम्मान पत्र प्रदान कर इन प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पटल पर पहुंचाने एवं खेलो इंडिया मैं झंडा बुलंद करने मैं प्रशिक्षण प्राप्त करा योग बनाने वाले उनके कोच सुबोध यादव को सम्मानित करते हुए प्रतिभाओं के मार्गदर्शक के रुप में जनपद का साहित्य के क्षेत्र में नाम ऊंचा करने वाले साहित्यकार कवि राजकुमार हिंदुस्तानी को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बोलते हुए जहां सभी पत्रकारों को एक मंच पर लाकर उनकी समस्या समाधान के लिए एकत्रित समूह में संगठित होने के लिए जिला प्रभारी लोकेश बंसल द्वारा अनुरोध किया गया। तो वही जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा संगठन को अति शीघ्र जनपद के पत्रकारों के हित में प्रेस क्लब के लिए स्थान का चयन कर उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया गया।
मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार नागर ने सभी को जहां सभी पत्रकारों से अपनी लेखनी के माध्यम से देश के विकास में आदरणीय रहकर कार्य करने का अनुरोध किया तो वही लेखनी के माध्यम से देश के झंडे को विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए सभी पत्रकारों ने एकजुट होकर विश्वास भी दिलाया।
मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष पति ने कहा कि आज मातृशक्ति जिस प्रकार से देश का गौरव बढ़ा रही है वही हमारी छोटी छोटी बच्चों की प्रतिभाएं आज जनपद का गौरव बढ़ाते हुए देश को एक विकास की ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए कार्य कर रहे हैं उन्होंने अपनी ओर से ग्रामीण क्षेत्र की सभी प्रतिभाओं को आगे आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर आगे बढ़ने का आह्वान किया तो वहीं उन्होंने बताया कि खेल मैदान के लिए अति शीघ्र स्टेडियम की व्यवस्था जिला पंचायत द्वारा दी जा रही है जिसके लिए भूमि जिला पंचायत को उपलब्ध हो गई है और उसके बनाने का कार्य भी अतिशीघ्र संपूर्ण करा दिया जाएगा।
इस अवसर पर सभी पत्रकारों ने अपनी समस्याओं को रखते हुए एक दूसरे से संगठित होकर समस्याओं के समाधान हेतु संगीत रहने का संकल्प लेकर एक दूसरे को अमीर गुलाल लगाकर दिल के भाव के रंगों से होली के उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया।
इस अवसर पर लोकेश बंसल, आलम टाइगर, नरेंद्र कुमार, जगदीश माकन, मौ.समयदीन, शील भास्कर, शाहिल, रवि कुमार, मोहसिन खान, गौरव कुमार, इमरान अब्बासी, हसरत पंवार, अनिल कुमार, पुष्पेंद्र गौतम, संजीव अग्रवाल, अशोक शर्मा, जगबीर सिंह, आरिफ सैफी, मोहित गुप्ता, सजंय सिंह, अरशद मलिक, पंकज सैनी, निजाम सैफी, मोनिश खान, दीपक कश्यप, सदीनु मंसूरी, दिलशाद अहमद, सोनू किंग, नरेन्द्र चंदेला, नौसाद कुरेशी आदि भारी संख्या में पत्रकार एवं सम्मानित उपस्थित रहे।