, हापुड़। न्यायपीठ बाल कल्याण समिति हापुड़ ने गढ़मुक्तेश्वर में लावारिस हालत में मिली नाबालिग बच्ची के माता-पिता को खोजकर उनके सुपर्द किया गया।
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अभिषेक त्यागी ने बताया कि गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में लावारिस अवस्था में मिली बच्ची से जानकारी मिली कि बालिका जनपद बदायूं की रहने वाली है। कड़ी मशक्कत के पश्चात उक्त बालिका के परिजनों का पता लगाया और उन्हें सूचना दी गई। बालिका के माता-पिता न्यायपीठ के समक्ष उपस्थित हुए और जब बालिका को उसके परिजन दिखाये गये तो बालिका ने न्यायपीठ के समक्ष अपने माता-पिता को पहचान लिया। न्यायपीठ द्वारा अग्रिम कार्यवाही हेतु बच्चे के परिजनों द्वारा न्यायपीठ के समक्ष दावा पेश करने के पश्चात ही बच्चा उनकी सुपुर्दगी में दिया गया। इस दौरान समिति के सदस्य बाबूराम गिरि, संजीव त्यागी, डॉ. इन्दु गोस्वामी, शशि मौजूद रही।