गुड़ पर 6.5 प्रतिशत टैक्स लगने के विरोध में गुड़-गल्ला व्यापारियों ने पीएम मोदी को सम्बोधित ज्ञॉपन जीएसटी डिप्टी कमीश्नर को सौंपा,हड़ताल जारी

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

गुड़ पर 6.5 प्रतिशत टैक्स लगने से व्यापारियों में भारी रोष व्याप्त है। गुरुवार को व्यापारियों ने पीएम मोदी व वित्तमंत्री को सम्बोधित ज्ञॉपन जीएसटी कमीश्नर को सौंपते हुए टैक्स हटानें की मांग की।

   व्यापारी नेताओं का कहना हैं कि  गुड़ पर जीएसटी से बहुत नुकसान होगा। एक गाड़ी पर 35 से 40 हजार देने पड़ेंगे। दूध दही के अलावा गुड़ पर जीएसटी लगने से व्यापारियों में आक्रोश पनप रहा है। व्यापारी नेता राजीव  गर्ग ने बताया  है कि डेढ़ प्रतिशत मंडी शुल्क दे रहे थे तथा 5  प्रतिशत जीएसटी देनें से 6.5 टैक्स देना पड़ेगा।पहलें ही गुड पर भारी नुकसान है । टैक्स लगनें से बर्बाद हो जायेगें।इसका सबसै ज्यादा असर कोल्हू व गन्ना किसान पर पड़ेगा।

  व्यापारी नेताओं  हापुड़ युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गर्ग, ललित छावनी वालें,अमन गुप्ता, बिजेंद्र पंसारी ,भोलें,अमित ,सुशील जैन आदि ने सरकार से इसे वापस लेनें की मांग करते हुए जीएसटी डीसी संजीव पाठक को सौंपा।

Exit mobile version