गंगा मेलें में श्रद्धालुओं को नहीं होगी परेशानी, नहीं लगनें देगें जाम -एसपी ,जांची व्यवस्था

हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।

एसपी दीपक भूकर ने कहा कि इस बार किसी भी हालत में कार्तिक मेलें में श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी अथवा जाम नहीं लगनें देगें। एसपी गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2022 के तहत यातायात रूट व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मेलें में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं होनें देगें। पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात कर सुरक्षा साधनों को लगाया गया हैं।

इस दौरान उन्होंने गढ़ के नेशनल
हाइवे पर बन रहे डिवाइडर, बैरिकेडिंग को चेक कर रूट व्यवस्था का जायजा लिया तथा
एनएचआईए के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए।

Exit mobile version