गंगा मेला के दौरान हापुड़ में आवश्यक वस्तुओं को लेकर आनें वालें ट्रैफिक को ना रोका जाएं – व्यापारी नेता ललित कुमार

गंगा मेला के दौरान हापुड़ में आवश्यक वस्तुओं को लेकर आनें वालें ट्रैफिक को ना रोका जाएं – व्यापारी नेता ललित कुमार

हापुड़ ‌।उत्तर भारत के प्रमुख कार्तिक गंगा मेलें में पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए रूट डायवर्जन को लेकर संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ने डीएम , एसपी से हापुड़ में आनें वालें ट्रैफिक को ना रोकें जानें की मांग की हैं।

डीएम, एसपी को भेजें पत्र में संयुक्त व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष ललित कुमार छावनी वालों ने कहा कि जिलें के व्यापारियों का कहना है कि गढ़ गंगा स्नान के कारण गढ़ की ओर जाने वाला हैवी ट्रैफिक ही रोका जाए , लेकिन हापुड़ में आने ट्रैफिक को ना रोका जाए।

उन्होंने बताया कि पिलखुवा के तिछारसी टोल टैक्स व पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से जो गाड़ियां हापुड़ में अनाज ऑयल आदि आवश्यक वस्तु लेकर आ रही है , उन्हें आने दिया जाएं।

उन्होंने जिला प्रशासन से हापुड़ के लिए आने व जाने वाली गाड़ियों को ना रोकें जानें की मांग की हैं।

Exit mobile version