गढ़मुक्तेश्वर। गांव शाहपुर चौधरी निवासी सुभाष चंद ने कोतवाली में तहरीर दी है। जिसने बताया कि करीब दो माह पहले उसने गांव के जंगल में स्थित अपने खेतों पर आम के पौधे लगाए थे। खेतों पर जाकर देखा कि आम के करीब 20 पेड़ किसी ने काटकर क्षतिग्रस्त कर दिए।
कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह ने बताया कि कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही है।