एनबीटी न्यूज,हापुड़।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा मेले में मुजफ्फरनगर से ड्यूटी करने के लिए आए एक दारोगा पर शराब पीकर हापुड़ भाजपा जिलाध्यक्ष से बदसलूकी का आरोप लगा हैं। पुलिस ने दरोगा का मेडिकल करवाकर वापस जिलें में भेज दिया।एसपी ने मामलें की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर एस एसपी को भेजी हैं।
जानकारी के अनुसार गढ़ में चल रहे
कार्तिक पूर्णिमा मेले में मुजफ्फरनगर में तैनात दारोगा हरिओम शर्मा की ड्यटी लगी है।
भाजपा नेता द्वारा बताया गया कि गुरुवार रात को गढ़ नेशनल हाईवें स्थित एक ढाबे पर हापुड़ भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा खाना खा रहे थे। आरोप हैं कि शराब के नशें में एक दरोगा वहां आए और खानें को लेकर जिलाध्यक्ष से जमकर नोंकझोंक की।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक अभिनव पुंडीर मौके पर पहुंच गए और जिलाध्यक्ष उमेश राणा को समझा कर मामला शांत कराया।
थाना प्रभारी ने तत्काल आरोपी दरोगा का मेडिकल करवाकर मामलें की सूचना एसपी को दी।
उधर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश राणा ने बताया कि दरोगा ने उनके साथ बिना कारण नोंकझोंक की थी।
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि दरोगा को वापस भिजवाकर मुजफ्फरनगर एस एसपी को रिपोर्ट भेजी हैं। जिलाध्यक्ष के साथ कोई विवाद नहीं हुआ था। खानें को लेकर अन्य लोगों में विवाद हुआ था। मामलें की जांच की जा रही हैं।