क्षेत्र में पुनः तेंदुए दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत, पकड़ने की मांग
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक बार फिर से तेंदुए दिखाई दिए जाने की शिकायत वन विभाग से की हैं। घटना से खेतों में काम करने वालें ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांव पोपाई के जंगल में किसान हैदर के खेत में देर शाम खड़ी गन्ने की फसल से निकलकर एक तेंदुआ अचानक रास्ते पर आ गया। जिसे देखकर हैदर के अलावा खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों में अफरा तफरी मच गई। उन्होंने मौके से भाग कर
अपनी जान बचाई। वहीं सूचना देकर पुलिस को भी जंगल में बुला लिया। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से तेंदुए को आसपास में तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लग सका। किसान हैदर समेत अन्य ग्रामीणों ने शीघ्र ही तेंदुए को पकडने
की मांग की है।
वनक्षेत्राधिकारी करन सिंह ने जानकारी होने से इनकार करते हुए टीम को गांव में भेजकर जांच कर कारवाई करने की बात की है।