पिलखुवा विकास क्षेत्र में नौ स्थानों पर अवैध प्लाटिंग कराई ध्वस्त
-जनमानस से अपील,मानचित्र स्वीकृत कराकर निर्माण कार्य व प्लाटिंग करें:प्रभारी सचिव
,हापुड़ ।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष के निर्देश पर अधिकारियों ने पुलिस बल की मौजूदगी में मंगलवार को पिलखुवा विकास क्षेत्र में 9 स्थानों पर अवैध प्लाटिंग ध्वस्त करने की कार्यवाही कराई गयी। प्राधिकरण की इस कार्यवाही से अवैध निर्माणकत्र्ताओं व कालोनाइजरों में हडक़ंप मच गया है।
हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के प्रभारी सचिव,सक्षम अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि
पिलखुवा विकास क्षेत्र में दिनेश नगर रोड इन्द्रराज,रोहताश,मौ.शहजाद,विनोद कुमार द्वारा 6000 वर्ग मीटर,ग्राम औरंगाबाद दतेड़ी मोदीनगर रोड पर बिजेन्द्र सिंह,सुरेश,सुरेन्द्र डीलर,हाजी हसीन,नितिन,सतीश द्वारा 3000 वर्ग मीटर,ग्राम औरंगाबाद दतेड़ी मोदीनगर रोड पर दिवाकर सिंह,नितिन,हाजी हसीन,सतीश डीलर द्वारा 4000 वर्ग मीटर,परतापुर गांव के निकट विनोद द्वारा 4000 वर्ग मीटर,पवला रोड पर अनीस कुरैशी द्वारा 2000 वर्ग मीटर,दतैड़ी गेट चौराहा पवन लाल,हसीन द्वारा 13000 वर्ग मीटर,जीएस मेडिकल के सामने सुनील कुमार व अन्य द्वारा 3000 वर्ग मीटर,ग्राम खेड़ा धौलाना रोड मौ.शाहिद द्वारा 3000 वर्ग मीटर व ग्राम खेड़ा धौलाना रोड पर अमित तोमर,विशु तोमर व शाहिद द्वारा 5000
वर्ग मीटर में अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कराया।
उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण व प्लाटिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अवैध निर्माणों को तत्काल रोक कर प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराकर,ही निर्माण करे,अन्यथा कार्रवाई होगी। प्राधिकरण के अधिकारी कर्मचारी अवैध प्लाटिंग,कालोनी व निर्माणों को चिन्हित करने में जुटे है। जिसके बाद उन पर सीलिंग व ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।
इस ध्वस्तीकरण अभियान में अवर अभियंता अंगद सिंह,वीरेश राणा व प्राधिकरण का सचल दस्ता मौजूद रहा।