हाल बेहाल – हापुड़ नगर पालिका: बंदरों और कुत्तों से क्षुब्ध सभासदों में फूटा गुस्सा, अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठने की दी धमकी
हापुड़। नगर में आए दिन मौहल्ले वासियों पर हो रहे बंदरों और कुत्तों से हमलों से क्षुब्ध नगर पालिका के सभासदों ने पालिका के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए
अनिश्चितकालीन भूख-हड़ताल पर बैठने की धमकी दी है।
हापुड़ नगर पालिका के सभासदों ने भी ईओ को ज्ञापन भेजकर 26 फरवरी से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की चेतावनी दी है।
सभासद विकास दयाल ने कहा कि आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक की समस्या के समाधान के लिए पूर्व में भी पत्र भेजकर सभासदों द्वारा पालिका अधिकारियों को चेताया गया था, इस पर पालिका के अधिशासी अधिकारी व एसडीएम मनोज कुमार ने एक हफ्ते में बंदरों व कुत्तों की समस्या से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था, जी कि पूर्ण रूप से विफल रहा।
सभासद नितिन पाराशर ने कहा कि सभी वाडों में आए दिन आवारा बंदरों व कुत्तों के कारण हुई घटनाओं के मामले प्रकाश में आ रहे हैं। इससे शहरवासी चिंतित और विचलित हैं। यहां तक कि घटना के बाद सरकारी अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लगवाने के लिए भटकना पड़ता है।
जबकि, नगर पालिका पिलखुवा में हाल ही में बंदरों को पकड़ा गया है। इसलिए बंदरों और कुत्तों के आतंक से पायल लोगों का उपचार बिना शर्त पालिका को अपने खर्चे से कराना चाहिए। साथ ही पुराने ठेकेदार का
भुगतान करके समस्या से निजात दिलाई जाए। सभासदों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान 25 फरवरी तक नहीं किया गया तो फिर 26 फरवरी को सभासद हड़ताल पर बैठेंगे।
पत्र लिखने वालों में सभासद मुकेश कोरी, सभासद मुशीर अहमद, सभासद भारती नरेंद्र कुमार, सभासद रोहतास यादव, सभासद मनीषा अजय कस्तूरी, सभासद संध्या सुशील शास्त्री, सभासद संगीता संजीव वर्मा, सभासद धर्मेंद्र कुमार, सभासद पवन कुमार, सभासद रुद्राक्ष त्यागी, सभासद नदीन जड़ोदिया, सभासद सीमा राकेश कुमार शामिल हैं।