हापुड़।
हापुड़ । नगर में लोगों को सीवर की समस्या से मुक्ति दिलवाने के लिए जल निगम ने 90 करोड़ रुपए से शहर के 192 मोहल्लों में कुल 201 किलोमीटर लंबी नई सीवर लाइन बिछाने की तैयारी शुरू कर दी।जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी।
वर्तमान में शहर की सीवरेज व्यवस्था 40 साल पुरानी है, जो अब पूरी तरह से चोक हो चुकी है। नगर पालिका 46 हजार भवन स्वामियों से सीवर कर वसूल रही है, लेकिन फिर भी सड़कों और नालियों में सीवरेज का बहाव जारी है। मशीनों से सफाई के बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो पा रहा है।
नई परियोजना के तहत मोदीनगर रोड पर रेलवे लाइन के पास एक इंटरमीडिएट पंपिंग स्टेशन भी स्थापित किया जाएगा। इस योजना में चमरी, लज्जापुरी, हर्ष विहार, अलका कालोनी, दशमेश नगर, मधुबन कालोनी, आवास विकास समेत कई प्रमुख क्षेत्रों को शामिल किया गया है। विशेष बात यह है कि पेयजल और सीवरेज लाइन एक साथ बिछाई जाएंगी, जिससे बार-बार सड़क खोदने की समस्या से बचा जा सकेगा।
जलकल अभियंता अमीरूल हसन ने बताया कि इस डीपीआर पर तेजी से काम होने की उम्मीद है। यह परियोजना अमृत योजना के सीवेज स्कीम के पार्ट तीन के अंतर्गत क्रियान्वित की जाएगी, जिससे शहर के एक चौथाई हिस्से की लाखों की आबादी को लाभ मिलेगा।