हापुड़।
एक वकील के साथ अभद्रता के मामलें में कोर्ट के आदेश पर गढ़ पुलिस ने मुरादाबाद एसओजी टीम के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है।
पीड़ित अधिवक्ता संजीव ने बताया कि वह 5 सितंबर को अपने एक पक्षकार की जानकारी हासिल करने के लिए गढ़ कोतवाली में पहुंचे थे। इस दौरान वहां पर मुरादाबाद एसओजी टीम प्रभारी अजय पाल सिंह, सिविल लाइन थाना प्रभारी सहस वीर सिंह, एसआई उज्जवल सिंह, कांस्टेबल दीपक समेत छह सदस्यों ने उसको अपने पास बुलाया। आरोप है कि पीड़ित को जबरदस्ती कार में डालकर ले गए और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया।
उन्होंने बताया कि इस दौरान गला दबाकर हत्या करने का प्रयास भी किया गया। जब साथी अधिवक्ताओं को मामले की जानकारी हुई तो उन्होंने मोर्चा खोल दिया। इसके बाद आरोपी पुलिसकर्मी गजरौला सीमा पर अधिवक्ताओं के साथी को छोड़कर फरार हो गए। अधिवक्ता ने न्याय की गुहार न्यायालय में लगाई।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।