केसर लाल मीणा आरएस द्वारा देवी देवताओ व ब्राह्मणों के विरुद्ध की गलत टिप्पणी , संघ ने जताया विरोध

हापुड़ । जनपद में राष्ट्र स्वाभिमान संघ की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्र स्वाभिमान संघ के अनेक पदाधिकारी मौजूद रहे जिसमें राष्ट्र स्वाभिमान संघ के संस्थापक एवं अध्यक्ष काशी पंडित ने कहा कि राजस्थान सरकार में इंडस्ट्री डिपार्टमेंट के ज्वाइंट सेक्रेट्री केसर लाल मीणा आरएस ने जो ब्राह्मण समाज व सनातन धर्म के के देवी देवताओं के लिए दुष्प्रचार एवं घोर निंदनीय शब्दों का प्रयोग किया गया है वह निंदनीय एवं दुष्टता है ब्राह्मण आपको अपने यहां आने का न्योता नहीं देता आप लोग ही अपने सुख और दुख को लेकर अपनी हर समस्या का समाधान कराने के लिए ब्राह्मण के पास जाते हैं जन्म से लेकर मरण तक नामकरण से लेकर अंतिम वैदिक संस्कार तक सनातन धर्म के अनुसार सभी तरह के कर्मकांड ब्राह्मण से ही करवाए जाते हैं एवं देवी-देवताओं एवं ब्राह्मणों पर कटाक्ष करने वाले आर ए एस अधिकारी केसर लाल मीणा भगवान श्री हनुमान जी को बंदर बताते हैं मीणा साहब पढ़े लिखे हैं अगर है तो आपने विज्ञान भी पढ़ा होगा और विज्ञान में बताया गया है कि आप के पूर्वज बंदर ही हुआ करते थे पुरापाषाण काल के अनुसार बंदरों से ही उत्पत्ति मनुष्य की हुई है अगर सनातन की वैदिक संस्कृति और सारे देवी देवता भगवान श्रीकृष्ण भगवान श्री राम भगवान श्री परशुराम ब्रह्मा विष्णु महेश अगर सारा सब कुछ झूठ है तो केसर लाल मीणा जिस पिता के नाम से जाने जाते हैं और उनके पिता जिनके नाम से जाने जाते हैं यह ब्राह्मण और सनातन की ही देन है अन्यथा इस पृथ्वी पर हर प्राणी गुमनाम होता राजस्थान सरकार अगर इस अधिकारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करती है तो राष्ट्र स्वाभिमान संघ पूरे देश भर में जिले स्तर पर अपने कार्यकर्ताओं से इसका विरोध कराएगा।

बैठक में उपस्थित धीरज भारद्वाज, अंकुर शर्मा, भारत भूषण शर्मा, चौधरी भिकारी सिंह, चौधरी देवेंद्र सिंह, अंकित राठी, आदित्य त्यागी, चौधरी विकल कुमार अत्रि, राजेश जाटव, रविंद्र राघव आदि लोग उपस्थित रहे।

Exit mobile version