किंडरगार्डन विंग में ग्रीन-डे का हुआ आयोजन, बच्चों ने पेड़, फल, फूल और आदिवासी की वेशभूषा पहनकर दी प्रस्तुति,सभी का मन मोहा

हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज हापुड़ के प्रांगण में किंडरगार्डन विंग में ग्रीन-डे का आयोजन किया गयाI ग्रीन-डे पर विंग के सभी बच्चे हरे रंग की वेशभूषा में स्कूल आए, जिनमें से कुछ बच्चे पेड़, कुछ फल, कुछ फूल और कुछ आदिवासी की वेशभूषा में नज़र आएI उनकी वेशभूषा को देखकर ऐसा लग रहा था मानो हरियाली सजीव होकर हमारे सामने प्रस्तुत हो गई होI बच्चों को उनकी शिक्षिकाओं द्वारा तरह-तरह की वस्तुओं और कविताओं के माध्यम से पर्यावरण के विषय में जानकारी दी गईI इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगा-रंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया Iएक नाट्य कथा के माध्यम से बच्चों ने सभी को पेड़ बचाने का संदेश भी दिया, साथ ही एक नृत्य के माध्यम से बच्चों ने हमें पेड़ो के महत्व को भी समझायाI इतना ही नहीं आज बच्चे अपने लंच में भी हरी सब्जियांँ, फल और सलाद लाएI इस अवसर पर स्कूल के निदेशक सुनील कांत आहलूवालिया और प्रधानाचार्या पारुल शर्मा भी वहांँ उपस्थित थे I

उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की बहुत सराहना की और साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की I प्रधानाचार्य पारूल शर्मा ने बच्चों के अभिभावकों के सहयोग के लिए उनका धन्यवाद कियाI इस अवसर पर किंडरगार्डन टीम का सहयोग सराहनीय रहाI

Exit mobile version