कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले गणेश पूजन के साथ हुआ शुभारंभ, महिलाओं ने गंगा किनारे 21 हजार दीये जलाए


हापुड़/गढ़मुक्तेश्वर।
गढ़ कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले का देव उठान से पूर्व ही गणेश पूजन के साथ विधिवत रूप से मंडलायुक्त, आईजी, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्षा द्वारा मेले के सदर स्थित मुख्य गेट पर फीता काट कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान उन्होंने मेले का भव्य स्वरूप देने की बात कहीं।
हर साल कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष्य में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा मेले शुभारंभ देव उठान एकादशी पर किया जाता है। पिछले बार कोरोना संक्रमण के कारण मेले का आयोजन नहीं हो सका था। इस बार मेले का आयोजन राजकीय स्तर पर किया जा रहा है। शुक्रवार को  मेले का मंडलायुक्त सुरेंद्र सिंह, आईजी प्रवीन कुमार, विधायक डा कमल मलिक, जिला पंचायत अध्यक्षा रेखा नागर द्वारा विधिवत रुप से सदर के मुख्यद्वारा पर फीता काटकर किया गया। उसके उपरांत हजारों की संख्याओं में एकत्र लोगों के साथ अतिथि गंगा किनारे स्थित पंडाल में पहुंचे। यहां उन्होने पंडित यज्ञ आचार्य गोविंद शर्मा शास्त्री, विवेक कृष्ण अत्री, विनोद शास्त्री द्वारा किए गए हवन में आहुतियां दीं और मां गंगा का में नारियल चढ़ाया गया। इसी के साथ मां गंगा के जयकारों के साथ पूरा तट गूंज उठा। हवन पूजन के बाद यहां उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया। जबकि गंगा किनारे स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जलाए गए 21 हजार दीयों का भी अवलोकन किया। गंगा किनारे जला दीये ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों आज आसमान तारे लेकर स्वयं धरती पर आ गया है। इस दौरान उक्त लोगों ने मेले में लगी कृषि प्रदर्शनी का भी फीता काटकर शुभारंभ किया। मंद्यडलायुक्त ने अधिकारियों को कहा कि मेले में किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होने चाहिए। यातायात का विशेष ध्यान रखा जाए। इस अवसर पर डीएम अनुज सिंह, एसपी दीपक भूकर, एडीएम श्रद्धा शांडिल्यायन, सीडीअो उदय सिंह, एएसपी सर्वेश मिश्रा, सीओ पवन कुमार, एसडीएम अरविंद द्विवेदी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष राजेश पंडित, अंकुर त्यागी, प्रमोद नागर सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version