कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 119 वीं जयंती मनाई

हापुड़।.गुरुवार को कांग्रेस जन तहसील चौराहा स्थित चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर एकत्रित हुए। जहां कांग्रेस जनों ने किसानों के मसीहा और देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की 119 वी जयंती मनाई। इस दौरान कांग्रेस जनों ने पूर्व प्रधानमंत्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वर्गीय चौधरी साहब को याद करते हुए पूर्व विधायक गजराज सिंह ने कहा कि चौधरी चरण सिंह जी ने अपना संपूर्ण जीवन भारतीयता और ग्रामीण परिवेश की मर्यादा में जिया था। 1930 में जब महात्मा गांधी जी ने “सविनय अवज्ञा आंदोलन” का आह्वान किया तो उन्होंने हिंडन नदी पर नमक बनाकर उनका साथ दिया था। जिसके लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। शहर अध्यक्ष अभिषेक गोयल ने कहा कि आगरा विश्वविद्यालय से कानून की शिक्षा लेकर 1928 में चौधरी चरण सिंह जी ने ईमानदारी, साफगोई और कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक गाजियाबाद में वकालत प्रारम्भ की थी। जयंती मनाने वालों में अंकित शर्मा, जकरिया मनसबी,आईसी शर्मा,मनोज शर्मा,अमित सैनी,विक्की शर्मा,गौरव गर्ग,देवेंद्र कुमार,नरेश कुमार,तारेश्वर त्यागी, जस्सा सिंह, फिरोज कुरैशी,भरतलाल शर्मा आदि लोग उपस्थित रहें।

Exit mobile version