कमीश्नर ने किया असौड़ा क्रय केन्द्र का निर ीक्षण,107 कुंटल हुई तोल,106 किसानों को हुआ भुगतान

हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
मेरठ मंडल के कमीश्नर सुरेंद्र सिंह ने सोमवार को असौड़ा स्थित क्रय केन्द्र का निरीक्षण कर ग्रामीणों से वार्ता की।
सोमवार को कमीश्नर हापुड़ के ग्राम असौड़ा पूर्वी में संचालित गेहूं क्रय केंद्र (पीसीएफ) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पीसीएफ गेहूं सेंटर पर गेहूं की तौल हो रही थी, जोकि सही पाई गई। उस समय कृषक रमेश चंद्र त्यागी की तोल की जा रही थी। मंडलायुक्त ने वहां पर उपस्थित किसान ब्रह्मानंद त्यागी ग्राम दादरी, अमर त्यागी ग्राम असोडा से वार्ता की।
किसानों ने बताया कि 107 कुंटल तोल हो चुकी है। 118 किसानों से 4035 कुंटल गेहूं की खरीद की गई और दिनांक 19 मई 2021 तक 106 किसानों का भुगतान भी कर दिया गया है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव, उप जिलाधिकारी सदर सत्य प्रकाश जिला विपणन अधिकारी सुरेश यादव उपस्थित रहे।

Exit mobile version