एस.एस.वी. इंटर कालेज में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
-ट्रैफिक नियमों को पालन करने पर सडक़ हादसों में कमी आयेगी:एआटीओ हापुड़। दिल्ली रोड स्थित एसएसवी इंटर कालेज में परिवहन विभाग के निर्देशन में जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें विभिन्न कालेजों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी कला का उत्कृष्टï प्रदर्शन किया। विजेता बच्चों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जिला स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता में एआरटीओ प्रवर्तन आशुतोष उपाध्याय ने कहा कि हमें वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों को पालन जरूर करना चाहिए। यातायात के नियमों का पालन करने से सडक़ हादसों में कमी आयेगी। प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह स्वयं यातायात के नियमों का पालन करें व अपने परिजनों को नियमों का पालन करने के प्रति जागरूक करें। उन्होंने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बेथेस्दा क्रिश्चियन एकेडमी की छात्रा दिशा वर्मा,द्वितीय टैगोर पब्लिक स्कूल के छात्र प्रीत वर्मा व तृतीय स्थान सर्वोदय इंटर कालेज के छात्र कुनाल कोरी ने प्राप्त किया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर डा.सीमा निगम,विधि,माया देवी,राजेश सैनी,शिवराम वर्मा,आकाश मालवीय,विपुल शर्मा आदि उपस्थित थे।