एचपीडीए वीसी ने प्रस्तावित गंगा धाम योजना व गंगा मेला रोड का किया निरीक्षण
हापुड़। हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के नव नियुक्त उपाध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ एचपीडीए की गढ़मुक्तेश्वर में प्रस्तावित गंगाधाम योजना व गंगा मेला रोड का निरीक्षण किया। अधिकारियों से गंगाधाम योजना के बारे में विस्तार से जानकारी ली। गुरुवार को हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नितिन गौड़ आईएसए ने सचिव प्रदीप कुमार सिंह व सहायक अभियंता टीके जैन के साथ गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में एचपीडीए की प्रस्तावित गंगाधाम योजना के लिए अर्जित भूमि का निरीक्षण किया। उक्त योजना के सम्बंध में सचिव ने बताया कि 34.153 हेक्टेअर भूमि प्राधिकरण द्वारा अर्जित की गयी है। जिसमें 5.53 हेक्टेअर भूमि को कृषकों द्वारा प्रतिकर प्राप्त कर प्राधिकरण को भूमि हस्तगित की जा चुकी है। अवशेष भूमि माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में किसानों द्वारा योजित वादों में पारित स्थगनादेश से प्रभावित है। वीसी नितिन गौड़ ने गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के खादर क्षेत्र में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा मेले को जाने वाले मार्ग का भी निरीक्षण किया। जिसमें प्राधिकरण द्वारा पूर्व में किये गये कार्यों का अवलोकन व वर्तमान में प्रस्तावित सडक़ निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त कर गंगा मेला रोड का निर्माण कराने के लिए निविदा निकालने के निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिये।