एक दिवसीय सीनियर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई आयोजित ,45 खिलाडियों ने किया बेहतरीन प्रदर्शन


हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
हापुड़ जिले में एलएन स्पोर्ट्स क्लब हापुड़ में एकदिवसीय सीनियर जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता करायी गई, जिसका आयोजन H2Y स्पोर्ट्स कोचिंग मैनेजमेंट एवं एलएन स्पोर्ट्स क्लब के सहयोग से जिला बैडमिंटन संघ हापुड़ द्वारा किया गया।
इस प्रतियोगिता में अलग अलग क्लब के 45 खिलाड़ियों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया, जिनमें पुरुष सिंगल्स वर्ग में पंकज जागलान विजेता एवं विशाल सिरोही उपविजेता रहे, पुरुष डबल्स में करन आर्य और बलराम अग्रवाल प्रथम एवं पंकज जागलान और विनोद ठकरान द्वितीय स्थान पर, पुरुष सिंगल्स 35+ में अजय कुमार प्रथम एवं योनेश गौतम द्वितीय स्थान पर रहे, पुरुष डबल्स 35+ में विवेक त्यागी और गुरुदेव सिंह की जोड़ी विजेता एवं गोविंद और अनुभव की जोड़ी उपविजेता रही, 70+ जंबल डबल्स वर्ग में गोविंद और अनुभव प्रथम एवं विकास जी और अंकुश जी द्वितीय स्थान पर रहे। पंकज अग्रवाल ने विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हापुड़ जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए चयनित किया।
इस अवसर पर पंकज अग्रवाल , सुदर्शन त्यागी , सनी अग्रवाल , विकास शर्मा , पुनीत शर्मा, श्रीमती वीना सैनी, बैडमिंटन कोच यश पाल सैनी एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
डायेक्टर पंकज अग्रवाल एवं सुदर्शन त्यागी को गेस्ट ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया।

Exit mobile version