एंबुलेंस में गर्भवती महिला ने दिया स्वस्थ बेटे को जन्म

हापुड़। सरकारी अस्पताल में डिलीवरी को एंबुलेंस में ले जा रहे एक गर्भवती महिला ने एंबुलेंस में ही स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

एंबुलेंस के जिला कोऑर्डिनेटर अब्दुल कादिर ने बताया कि गांव चांदनेर की रहने वाली पूनम पत्नी चंद्रभान को प्रसव पीड़ा हुई। तभी किसी परिजन ने 108 नंबर कॉल की। एंबुलेंस अपने निर्धारित समय से पहुंची और घर से अस्पताल ले जाते समय अचानक से रास्ते में देहरा कुट्टी के पास पूनम को प्रसव पीड़ा हुई। जिस पर मुकेश एवं ईएमटी भुवनेश कुमार ने एम्बुलेंस साइड लगा दी। आशा रजनी की सहायता से एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। प्रसव होने के बाद एम्बुलेंस स्टाफ ने अस्पताल अस्पताल में भर्ती कराया। जच्चा बच्चा फिलहाल स्वस्थ हैं।

Exit mobile version