इन्दिरा गांधी मेमोरियल / नेशनल आई०टी०आई० में आयोजित हुआ टैबलेट वितरण समारोह

स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के अन्तर्गत टैबलेट वितरण समारोहः-
हापुड़।

इन्दिरा गांधी मेमोरियल / नेशनल आई०टी०आई०, दिल्ली रोड, हापुड़ में टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें 197 छात्रों/छात्राओं को टैबलेट वितरण किए गए। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को सशक्त बनाना और शिक्षा के क्षेत्र में तकनीकी उपकरणों की उपयोगिता बढ़ाना है।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (भाजपा) मानसिंह गोस्वामी, प्रदेश कार्य समिति सदस्य, भाजपा चौ० हरेन्द्र सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग मैनेजर श्री अक्षय पंवार एवं विजय यादव, ग्राम प्रधान श्यामनगर श्री राहुल, आदि उपस्थित रहे।

संस्थान के चैयरमैन डॉ० बी०एस०तोमर ने अपने सम्बोधन में संस्थान के छात्रों को शुभकामना संदेश देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही छात्रों को तकनीकी उपकरणों का सही उपयोग कैसे करें, इसके बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के HOD संजीव सोम, राजकुमार प्रधानाचार्य, कपिल कुमार, भूपेश कुमार, अमित शर्मा, एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहें।

Exit mobile version