पत्रकार के भाई का हार्टअटैक से हुआ निधन, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

पत्रकार के भाई का हार्टअटैक से हुआ निधन, पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

नगर के युवा पत्रकार के भाई का हार्टअटैक से निधन हो गया। उनके निधन पर पत्रकारों में शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी।

जानकारी के अनुसार हापुड़ के त्यागी नगर निवासी निशीकांत मिश्रा के बड़े बेटे व पत्रकार मुकुल मिश्रा के भाई मयंक मिश्रा (35) हरियाणा की आईटी कंपनी में अधिकारी थे।

रविवार को अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। जैसे ही परिजन उन्हें अस्पताल ले गए,तो हार्टअटैक आनें की वजह से उनका निधन हो गया। उनके निधन से परिवार में कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार चौराखी पर उनके छोटे भाई पत्रकार मुकुल मिश्रा ने किया।

पत्रकार के भाई के निधन की सूचना मिलने पर पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ गई। पत्रकारों ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी।

Exit mobile version