इंसानियत को अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में मिला 16वां स्थानमिनाक्षी रोड निवासी निर्देशक राहुल खान के निर्देशन में बनाई गई है फिल्म


हापुड़। नगर के मिनाक्षी रोड निवासी राहुल खान द्वारा बनाई गई फिल्म इंसानियत को दादासाहेब फाल्के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव पुरस्कार 2023 की टॉप-20 शार्ट फिल्मों में जगह मिली है। उनकी फिल्म को इसमें 16वां स्थान प्राप्त हुआ है।
निर्देशक राहुल खान ने बताया कि फिल्म इंसानियत को लुलुमोलू इंटरटेनमेंट और पेरिस इंटरटेनमेंट इंडिया द्वारा बनाया गया है। इसकी शूटिंग हापुड़ में ही की गई है। जल्द ही एक प्रमुख ओटीटी प्लेटफार्म पर यह फिल्म रिलीज हो जाएगी। उन्होंने बताया कि कुछ ही महीने पहले फिल्म इंसानियत को दादा साहेब फाल्के आइकॉन अवार्ड फिल्मस में प्रस्तुत किया गया था। जहां उन्होंने सर्वश्रेष्ठ शार्ट फिल्म निर्देशक का पुरस्कार जीता था।
राहुल खान ने फिल्म की सफलता का बड़ा श्रेय अभिनेता साहिल चौधरी को दिया है। उन्होंने बताया कि साहिल चौधरी ने उनका हर समय साथ दिया जब उन्हें इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। फिल्म के निर्माण के दौरान, टीम के कई सदस्य बीच में ही चले गए लेकिन, साहिल ने संकट में साथ दिया और फिल्म को पूरा करने में मेरी मदद की। फिल्म की कहानी अभिनेता फसीह चौधरी द्वारा लिखी गई है। जबकि उनके पुत्र फराज चौधरी ने फिल्म में क्रिएटिव डायरेक्टर की भूमिका निभाई।
उन्होंने बताया कि इंसानियत भारत के धार्मिक सद्भाव को भी उजागर करती है। यह हिंदुओं और मुसलमानों के भाईचारे की बात करती है। फिल्म में फसीह चौधरी जैसे उत्कृष्ट अभिनेता के साथ साहिल चौधरी, आकिब बिलाल, दिनेश त्यागी, मधुर अग्रवाल, विजय चौधरी, राहुल सिंह, प्रवीण कुमार, आहिल खान, अरमान खान, शीतल राणा, बबलू बघेल जैसे कलाकार शामिल हैं।

Exit mobile version