“आर्य महिलाओं ने मनाई हरियाली तीज “


हापुड़: आर्य समाज मंदिर मे महिला सदस्यों ने हरियाली तीज पारम्परिक रूप मनाया. कार्यक्रम का प्रारम्भ पवित्र वेद मन्त्रों द्वारा यज्ञ के द्वारा किया. वैदिक गेम का आयोजन किया गया जिसमें बहिनों ने मंत्रों का वाचन कर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान की गई.
आर्य समाज की महिला प्रधान वीना आर्य ने बताया कि ये पर्व हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करते हैं, समाज को समरसता का संदेश मिलता है. हमे अपनी संस्कृति को ध्यान में रखकर पर्वों को उत्साहित होकर मनाना चाहिए.
महिला कोषाध्यक्ष रेखा गोयल ने पारम्परिक वैदिक सावन गीत के माध्यम से महर्षि दयानन्द सरस्वती जी के उपकार का संदेश दिया.
आर्य कन्या महाविद्यालय की संगीत विभाग की अध्यक्ष जया शर्मा ने सावन के कजरी गीत सुना कर सभी को भाव-विभोर किया. आर्य बहिनों ने गीत, मल्हार गाकर एवं झूले पर झूल कर भरपूर आनंद लिया. सुंदर जलपान का रसास्वादन किया.
तीज कार्यक्रम की संयोजिका बीना आर्य एवं अलका सिंघल ने कुशलता पूर्वक संचालन किया.
कार्यक्रम मे पूर्व चेयरमैन मालती भारती, आर्य कन्या कॉलेज की प्राचार्या डॉ साधना तोमर ,प्रधानाचार्या डॉ स्नेह प्रभा, नीलम हरेंद्र, माया आर्य, मंजुल आर्य, राज प्रभा, रीना गुप्ता, पुष्पा आर्य, शशि सिंघल, मधु गोयल, विनीता शर्मा, सुषमा, सोनू, संगीता, शिवानी, सोनल आर्य,भारती गुप्ता, निधि आर्य आदि भारी संख्या मे महिलाओं ने भाग लिया. समापन पर प्रधाना वीना आर्य ने सभी आर्य बहनों को धन्यवाद दिया.

Exit mobile version