आपसी रंजीश के चलते मारपीट, विरोध करने पर जलाई बाइक
हापुड़। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव भीकनपुर अयादनगर मार्ग पर एक बाइक सवार युवक से रविवार देर शाम चार आरोपियों ने जमकर मारपीट कर दी। युवक द्वारा विरोध किए जाने पर युवक की बाइक में आग लगा दी। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि युवक के साथ मारपीट और बाइक जलाने वाले चारों आरोपियों को पकड़ लिया है। ये सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। पारिवारिक विवाद के बाद घटना हुई है। फिलहाल किसी पक्ष से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।