आदिल सिद्दीकी को बनाया भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद मेरठ हापुड़ लोकसभा का प्रभारी
हापुड़।
लोकसभा चुनाव में अल्पसंख्यकों को साधने के लिए भारतीय जनता पार्टी अब स्नेह संवाद करेगी। इस संवाद के जरिये पार्टी अल्पसंख्यकों को जोड़ेगी। इसकी कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी मुखिया जेपी नड्डा संभालेंगे। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा को इसके लिए आगे किया गया है। लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा अल्पसंख्यकों तक पहुंचने और उन्हें साथ जोड़ने करने के लिए अल्पसंख्यक स्नेह संवाद कार्यक्रम का आगाज करने जा रही है।
आदिल सिद्दीकी के भाजपा अल्पसंख्यक स्नेह संवाद मेरठ हापुड़ लोकसभा प्रभारी ने मोर्चा के पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष जावेद मलिक से दिल्ली में मुलाकात की। पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सूफी संवाद, मोदी मित्र, शुक्रिया मोदी जी जैसे अभियानों पर चर्चा की
आदिल सिद्दीकी ने बताया की अल्पसंख्यक स्नेह संवाद महाअभियान का आयोजन भाजपा के अल्पसंख्यक मोर्चा की तरफ से किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्तर पर बैठक भी करेंगे। हालांकि, बैठक की तारीख अभी तय नहीं हुई है।
इस कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक समुदाय की खेल हस्तियों, प्रभावशाली लोगों और महिला लाभार्थियों से बातचीत की जाएगी। स्नेह संवाद का उद्देश्य लोकसभा चुनाव से पहले अल्पसंख्यक समुदाय को प्रभावित करने और उन्हें संवेदनशील बनाने और शांतिपूर्ण माहौल का निर्माण करने के लिए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा यह बड़ी कवायद शुरू करने जा रही है।