आजमगढ़ की घटना के विरोध में जनपद के निजी स्कूल कालेज
8 अगस्त को रहेगें बंद

हापुड़।

आजमगढ़ के एक स्कूल में बच्ची की मौत के मामले में बिना जांच स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार करनें के विरोध में
हापुड़ इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन में 8 अगस्त को जिलेभर के निजी स्कूल व कॉलेज बंद रखे जाएंगे और डीएम को ज्ञापन देगें।

एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल ने बताया कि. आजमगढ़ के एक स्कूल में बच्ची की मौत के मामले में बिना जांच स्कूल के प्रधानाचार्य को गिरफ्तार किया गया है वह न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूल संचालकों का उत्पीड़न लगातार बढ़ रहा है। आरटीई में ऐसे छात्रों को दाखिला दिलाया जा रहा है जो गरीब नहीं है। फीस प्रतिपूर्ति के नाम पर भी स्कूलों का शोषण हो रहा है।

आजमगढ़ की घटना दुखद है, लेकिन स्कूल पर इस तरह कार्रवाई नहीं करनी चाहिए। अभिभावकों को हर स्कूल सूचित करता है, लेकिन किसी बच्चे को उकसाने का कार्य स्कूल कभी नहीं करते। इस मामले की उचित
जांच होनी चाहिए। पदाधिकारियों ने कहा कि 8 अगस्त को जिलेभर के निजी स्कूल बंद रखे जाएंगे। 8 अगस्त को स्कूलों को बंद रखकर डीएम को ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Exit mobile version