आओ बता दें विश्व को,हिंदी की पहिचान,हिंदी से ही है बना,अपना हिंदुस्तान- कवि प्रेम निर्मल

हिंदी पखवाड़ा दिवस मनाया

,हापुड़।

एलायंस क्लब हापुड़ गौरव के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित मोर वाली कोठी में काव्य संध्या का आयोजन किया गया।
हिंदी पखवाड़े के अवसर पर आयोजित समारोह में हिंदी को और ज्यादा समृद्ध करने के लिए वक्ताओं ने अपने विचार गद्य एवं पद्य के माध्यम से प्रस्तुत किए।

मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर विनोद गुप्ता ने कहा कि हिंदी जनमानस की भाषा है।

संस्था की अध्यक्ष अनीता गुप्ता ने कहा हिंदी हमारी आत्मा है।सचिव सुनीता शर्मा ने कहा। हिंदी कई मुल्कों में बोली जाने वाली भाषा है।
कोषाध्यक्ष मधु गर्ग ने कहा हिंदी सूर,कबीर मीरा, जायसी,रसखान की भाषा है।
काव्य संध्या में
विशिष्ट अतिथि प्रेम निर्मल ने पढ़ा ,आओ बता दें विश्व को,हिंदी की पहिचान,हिंदी से ही है बना,अपना हिंदुस्तान
डा आराधना बाजपेई ने पढ़ा, मरुथल में एक निर्मल जलधार चाहती हूं,सागर को चीर दे वो पतवार चाहती हूं,हिंदू हैं हमवतन हैं हिंदोस्तान हमारा,में वन्देमातरम की जयकार चाहती हूं।

डा अनिल बाजपेई ने पढ़ा, मैं आन हूं बान हूं शान हूं,गहराइयों का सागर हूं ,ऊंचाइयों का आसमान हूं,मेरे बच्चो मेरी उपेक्षा मत करो, मैं सिर्फ हिंदी भाषा ही नहीं हूं ,पूरा हिंदुस्तान हूं।

शशि गोयल ने कहा हिंदी दिनकर निरालाऔर सुमित्रा नंदन पंत की भाषा है। हमें हिंदी से प्यार करने के साथ साथ अधिकतम कार्य हिंदी में करने चाहिए।

अर्चना कंसल ने हिंदी भाषा के महत्व पर सारगर्भित भजन प्रस्तुत कर तालियां अर्जित की।

इस अवसर पर शालू गोयल,अनीता गुप्ता सुनीता शर्मा,मधु गर्ग,डा सीमा सिंह,दीपिका सिंघल,,अर्चना कंसल,,रेखा सिंह,,पारुल अग्रवाल, दीपाली मित्तल,पूनम कर्नवाल,बीना वर्मा,आशा भटनागर, संतोष शर्मा,अमिता गर्ग का सहयोग रहा।

Exit mobile version