हापुड़। भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा सेवा समिति, हापुड़ द्वारा प्रभात फेरी के तीसरे दिन भी प्रभात फेरी नगर के विभिन्न मोहल्लों से निकाली गई। प्रभात फेरी का कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
प्रभात फेरी गढ़ रोड़ स्थित बाबा बख्तावर नाथ मंदिर से प्रारंभ होकर इंद्रलोक कॉलोनी, जेके कॉलोनी, कान्ती प्रसाद की धर्मशाला, स्वर्गाश्रम रोड, शीतला माता मंदिर, होते हुये पक्का बाग में नितिन कुमार आढ़ वालों के निवास पर विश्राम की गई।
प्रभात फेरी में काफी संख्या में भक्तों ने उपस्थित होकर उत्सव का आनन्द लिया। प्रभातफेरी में भक्त जगन्नाथ जी के संकीर्तन में नंगे पैर नृत्य का आनन्द ले रहे थे।
प्रभात फेरी में हरिओम, राजेश, गोपाल, रतनलाल, संजीव, सुशील, संजय, सौरभ, राजीव, दिनेश, पवन, अजय, अनुराग, जीतू, अभिषेक आदि का विशेष सहयोग रहा। वहीं बुधवार को प्रभातफेरी हनुमान मंदिर, कलक्टर गंज से आरंभ होकर रामगंज, श्रीनगर कॉलोनी, गीता मार्ग में कूड़ेमल सुभाष चन्द्र पंसारी के यहां विश्राम होगी।