अवैध रूप से कोविड सैंटर चलाकर कोरोना मरीजों की जान से खेल रहा था हास्पिटल, सीएमओ ने मारा छापा

हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना/अनूप सिन्हा)। कोरोना महामारी के बीच निजी अस्पताल भी लोगों की जान से खेलनें से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ के एक निजी अस्पताल ने अवैध रूप से कोविड़ हास्पिटल बनाकर कोरोना मरीजों का आक्सीजन लगाकर इलाज कर रहा था,जिस पर मरीजों से मोटी धनराशि वसूलनें का आरोप हैं। शिकायत पर सीएमओ ने स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर मरीजों का रेस्क्यू कर उन्हें डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल में शिफ्ट करवाया। हास्पिटल का रजिस्ट्रेशन कैंसिल की कार्यवाही की जा रही हैं।

ये भी पढ़ें :- राहत : रविवार को आए 184 पोजेटिव मरीज, जबकि 253 मरीज हुए स्वस्थ, एक्टिव केस 1979

जानकारी के अनुसार जनपद में कोरोना चरम पर हैं। सरकारी व प्राईवेट कोविड़ हास्पिटलों में ऑक्सीजन व बेड़ की किल्लत के चलते इलाज करवानें वालें मरीज बेहद परेशान हैं और इलाज के लिए इधर उधर भटक रहे हैं।
इलाज के लिए पीड़ित परिजन किसी भी कीमत पर अपने मरीज की जान बचानें को संघर्ष कर रहें हैं। ऐसा ही एक मामला हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के बुलन्दशहर रोड़ स्थित एक हास्पिटल में देखनें को मिला, जहां हास्पिटल संचालक स्वास्थ्य विभाग की अनुमति के बिना अवैध रूप से कोविड सैंटर चलाकर मरीजों की जान पर खेलकर कोरोना मरीजों का इलाज कर मोटी धनराशि वसूल रहा था।

मामलें की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को मिलनें पर हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने आननफानन में पुलिस फोर्स के साथ जब हास्पिटल पर छापा मारा,तो वहां ऑक्सीजन लगें कोरोना मरीज मिलें, जिन्हें सीएमओ ने तत्काल रेस्क्यू कर डिस्टिक हास्पिटल में एडमिट करवाया।

ये भी पढ़ें :- VIDEO: अजय नर्सरी में लगी भीषण भयंकर आग, लाखों का नुकसान

सीएमओ डॉ.रेखा शर्मा ने बताया कि त्यागी हास्पिटल को किसी भी प्रकार से कोविड़ सैंटर की परमिशन नहीं थी। मरीजों से आक्सीजन के नाम पर मोटी धनराशि वसूली जानें की शिकायत परिजनों ने की थी। संचालक को नोटिस भेजकर हास्पिटल का लाईसेंस कैंसिल करनें की कार्यवाही की जा रही हैं।

To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home

अवैध रूप से कोविड सैंटर  चलाकर कोरोना मरीजों की जान से खेल रहा था   हास्पिटल, सीएमओ ने मारा छापा

Exit mobile version