हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ क्षेत्र में चल रहे एक अवैध क्लीनिक को लेकर एक समाजसेवी द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर की शिकायत का स्वास्थ्य विभाग द्वारा फर्जी निस्तारण का आरोप लगाते हुए पीड़ित ने मुख्यमंत्री से शिकायत की हैं।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के एक समाजसेवी ने शहर में दसवीं पास एक झोलाछाप डॉक्टर के अवैध क्लीनिक की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की गई थी।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि डॉक्टर की डिग्री आठवीं पास की है और वह हापुड़ के बीचों-बीच शहर के अंदर क्लिनिक खोलकर धडले से चला रहा है। दी गई शिकायत को एक साल बीत गया परंतु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई आखिरकार कार्रवाई करने से अधिकारी क्यों बच रहे हैं मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायतों का झूठा निवारण किया जा रहा है।