अल्टीमेटम समाप्त : तेल व्यापारी को न्याय दिलानें के लिए आज 11 बजें पहुंचे एसपी ऑफिस -अमित शर्मा टोनी


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप)।
बाबूगढ़ क्षेत्र में तेल व्यापारी के मुनीम से हुई 3.50 लाख की लूट का खुलासा ना होनें पर राष्ट्रीय व्यापार मंडल द्वारा सोमवार सुबह तक दिया अल्टीमेटम समाप्त हो गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने तेल व्यापारी को न्याय दिलवाने व खुलासे के लिए व्यापारियों से आज सुबह यानी सोमवार 11 बजें एसपी ऑफिस पहुंच शांतिपूर्ण धरनें व ज्ञॉपन में सम्मिलित होनें की अपील की।
जानकारी के अनुसार गुरूवार को मंडी पाटिया पर अपना तेल व घी का कारोबार करने वाले व्यापारी सुशील कुमार का मुनीम प्रमोद गढ़ से तगादे की रकम लेकर कार से लौट रहा था। गांव शाहपुर कट के पास कार सवार बदमाशों ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया और तमंचे के बल पर कैश वाले बैग को लूट लिया। इस बारे में मुनीम ने रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।
राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अमित शर्मा टोनी ने बताया कि लूट खुलासें के लिए पुलिस को सोमवार सुबह तक का समय दिया गया था,परन्तु अभी तक पुलिस केस खोलनें में नाकाम रही हैं।
व्यापारी को न्याय दिलवाने व व्यापारी एकता का परिचय देते हुए शांतिपूर्ण धरनें व ज्ञॉपन के लिए सोमवार सुबह आज 11 बजें एसपी कार्यालय पहुंचे, ताकि केस का जल्द से जल्द खुलासा हो सकें।
व्यापारी नेता सुनील गर्ग, पिल्लू सर्राफ, राजीव प्लास्टिक वाले,सुधीर गुप्ता बिट्टू , मनीष अग्रवाल, मोहित जैन,शिवम् ,दीपक बंसल,अजय गुप्ता गोपी,सुशील वारदानें वालें,राजा केदार,सतीश प्रोपर्टी वालें ,गुलाब राय कसेरे आदि ने व्यापारी से धरनें में पहुंचनें की अपील की।
उधर एसपी दीपक भूकर ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिए कई टीम लगा दी है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Exit mobile version